DENTAL INFECTIONS-CARE AND TREATMENT

DENTAL INFECTIONS-CARE AND TREATMENT दाँत मानव शरीर एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण भाग हैं किन्तु एक अंजान मनोवैज्ञानिक कारण है कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा दाँतो की देखभाल या उनकी चिकित्षा को कभी भी प्राथमिकता के स्तर पर तब तक नहीं लिया जाता है जब तक किसी संक्रमण के कारन उनमें होने वाली पीड़ा या तो असहनीय न हो जाए अथवा जीवन की दैनिक गतिविधियों को काफी विशेष रूप से प्रभावित न करने लग जाए। दाँत मानव शरीर का वो हिस्सा हैं जो अधिकांशत किसी भी व्यक्ति की सुन्दरता के मानक पर सबसे पहले देखे जाते हैं और उस व्यक्ति के चाहें वो कोई स्त्री हो या पुरुष हो उसके सम्पूर्ण सौंदर्य और व्यक्तित्व को शत प्रतिशत प्रभावित करते हैं । वर्तमान समय में जब सभी लोग एक प्रतिस्पर्धी जीवन जी रहे हैं लोगों को न तो सही से खाना खाने का समय मिल पा रहा है और न ही सही खाना, तो ऐसी स्तिथि में शरीर के अन्य भागों के साथ साथ दाँतो में भी संक्रमण के काफी सारे मामले देखने को मिल रहे हैं परंतु हम लोग कभी भी दाँतो की देखभाल को न तो प्राथमिकता देते हैं और न...